बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- नालंदा में मंत्री व विधायक पर हमला, अंगरक्षक जख्मी ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक खदेड़ा, लगाये मुर्दाबाद के नारे मुआवजा नहीं मिलने व घायलों का इलाज नहीं करवाने का लगाया आरोप सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत के बाद मंत्री व विधायक पहुंचे थे मातमपूर्सी करने हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में हुई घटना फोटो : हिलसा01 : हिलसा के मलावां गांव से वापस लौटते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र मलावां गांव निवासी नौ लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी थी। बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व हिलसा विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया मातमपूर्सी के लिए गांव पहुंचे। बातचीत के दौरान ही ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। हमले में उनका एक अंगरक्षक जख्मी हो गया है। मंत्री, विधायक समेत अन्य लोगों को ...