बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- नुक्कड़ पर चुनाव : नालंदा जिले में हुआ सबसे अधिक काम, इसका एनडीए को होगा लाभ राजगीर की बदली तकदीर और तस्वीर, छा रहा वैश्विक पटल पर घोड़ाकटोरा गंगा जलाशय भी बड़ी उपलब्धि बिजली और सड़क की हालत सुधरने से मतदाता दिख रहे एनडीए के पक्ष में राजद और कांग्रेस का बढ़ता प्रभाव विधान सभा चुनाव को कर सकता है प्रभावित बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दशहरा के बीच चुनावी चर्चा भी जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार की सुबह सोहसराय चौक के पास कुछ लोग चाय की चुश्की ले रहे थे। शहर में लगने वाले मेले पर चर्चा चल रही थी। लोगों ने कहा कि इस बार मेला में बाहर से लोग कारोबार करने आए हैं। मेला में उनकी अच्छी कमाई होगी। इसी बीच पहले से चाय पी रहे अड्डापर मोहल्ला निवासी लल्लु पंडित कहते हैं-बिहार में इ बदलाव नीतीशे बाबू के चलते आइले हे। अब रातभर सभे रोडो पर साम...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.