बिहारशरीफ, अगस्त 29 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में जल्द ही स्नातक की पढ़ाई शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्नातक स्तर के पांच विषयों को मान्यता प्रदान की है। वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र व इतिहास की पढ़ाई विश्वविद्यालय में शुरू हो जाएगी। कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने बताया कि सितम्बर के पहले सप्ताह से स्नातक स्तर के पाच विषयों में नामांकन प्रारम्भ हो जाएगा। इंटरमीडिएट कला, विज्ञान व वाणिज्य संकायों के विद्यार्थी नामांकन ले सकते हैं। चार वर्षीय सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रम होगा। खास बात यह कि इसमें सीट संख्या की बाध्यता नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...