लखीसराय, जुलाई 7 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के नया बाजार कोर्ट एरिया स्थित निजी विद्यालय में रविवार को आयोजित एक दिवसीय परमानंद मेमोरियल राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में नालंदा के याशु यशस्वी बेहतर प्रदर्शन करते हुए छह चक्र में अजेय रहते हुए 5.5 अंक के साथ विजेता बने। अंतिम चक्र का खेल काफी रोमांचक रहा। पहले बोर्ड पर सफेद मोहरों के साथ ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल जमुई के कृष कुमार व काले मोहरों से याशु यशस्वी के बीच काफी उठापटक हुआ। अंत में याशु यशस्वी ने बाजी मार लिया। दूसरे बोर्ड लखीसराय के वैभव आनंद सफेद व काले मोहरों से ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के रजनीश राज के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रजनीश राज पांच अंक के साथ उप विजेता बना। तीसरे बोर्ड पर सफेद से आयुष राज काले मोहरों हर्ष भारती में हर्ष भारती पांच अंक के साथ बाजी मार ती...