मेरठ, जून 11 -- मवाना। हस्तिनापुर रोड स्थित नालंदा कालोनी के गेट पर रखा 250 केवीए का ट्रांसफार्मर सोमवार रात नौ बजे फुंक गया। उससे आपूर्ति ठप हो गई। इस ट्रांसफार्मर से नालंदा समेत तीन कालोनी के हजारों उपभोक्ताओं को रात भर गर्मी में सड़कों पर रात बितानी पड़ी। उन्होंने रात भर बिजली अफसरों के फोन घनघनाये लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार सुबह नौ बजे बिजली कर्मियों ने ट्रांसफार्मर की जांच की तो वह फुंका हुआ था। उसके बाद फुंके हुए ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया की गई। इमरजेंसी में दोपहर दो बजे 630 केवीए ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाया गया। नालंदा कालोनी के गेट पर लगे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से करीब दो हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। बताया गया कि नालंदा कालोनी के गेट पर दो माह पहले 250 केवीए की क्षमता का एक ओर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था ले...