प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। दीपूदास की हत्या से आक्रोशित विहिप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के अटल पार्क के पास रैली निकालकर बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री का पुतला दहनकर विरोध प्रकट किया। नगर के बाबागंज स्थित अटल पार्क में विहिप कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विहिप के जिला मंत्री मनीष रावत की अगुवाई में रैली निकाली गई। बांग्लादेश सरकार के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के पुतले का दहन किया गया। बाबागंज से चौक तक बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद का नारा गूंजता रहा। पुतला दहन के उपरांत दीपू दास की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया। रैली में रामसेवक त्रिपाठी, विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष नागेंद्र मिश्र, जिला कार्यवाह हेमंतकुमार, रजनीश तिवारी, अर्पित खंडेलवाल, वैभव जायसवाल, अनमोल सो...