प्रयागराज, जनवरी 24 -- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में शनिवार शाम कुछ लोग नारेबाजी करते हुए पहुंचे। यहां नारेबाजी करने वाले बुलडोजर बाबा-बुलडोजर बाबा के नारे लगाते हुए सुनाई दिए। जिसके बाद वहां पर मौजूद शंकराचार्यों के समर्थकों ने इसका विरोध किया। बताया जा रहा है कि शिविर में प्रवेश को लेकर हंगामा हुआ। समर्थकों ने इन लोगों को धक्का देकर शिविर से बाहर निकाला। बाद में इसकी वीडियो को भी सोशल मीडिया पर खूब चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...