बगहा, सितम्बर 3 -- बेतिया। डीएम धर्मेन्द्र कुमार के कहा की नारी सुरक्षा प्रशासन और सभ्य समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके प्रति हमें सजग रहने की जरूरत है। वे मंगलवार को समाहरणालय सभागार में नारी सुरक्षा का संकल्प अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिलास्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में बोल रहें थे। जिसमें महिला सुरक्षा, सशक्तीकरण और जागरूकता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अभियान के उद्देश्यों को धरातल पर उतारने के लिए गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा केवल प्रशासनिक दायित्व ही नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान की सफलता के लिए एक वृहद वर्कशॉप का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...