बागपत, जून 12 -- चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में बालिका आवासीय संस्कार शोधक शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. मनीष तोमर ने ओम ध्वज फहराकर शिविर का शुभारंभ किया। कहा कि नारी समाज का आभूषण है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऐसे शिविरों का आयोजन अच्छे समाज की स्थापना में मदद करता है। बेटियां दो घरों का उजाला होती हैं, संस्कारित बेटियां राष्ट्र का सुंदर निर्माण कर सकती हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे सभा मंत्री रवि शास्त्री ने उपस्थित सैकड़ों लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हरि सिंह आर्य, धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, मुकेश विद्या अलंकार, सविता आर्या, पिंकी आर्या, उदय मुनि आदि मौजूद रहे। 11बाग28 बालिका आवासीय संस्कार शोधक शिविर को संबोधित करते मुख्य अतिथि

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...