गाजीपुर, जनवरी 20 -- गाजीपुर। लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति की नव निर्वाचित नारी शक्ति संभाग कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को देर शाम नगर के शास्त्रीनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री पार्क में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संगीता बलवंत रहीं। उन्होंने कूड़े के ढेर से पार्क को स्वच्छ और खेलने योग्य बनाए जाने की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री के स्वच्छता और जनहित से जुड़े विचारों की सफलता बताया। समारोह में नारी शक्ति संभाग की अध्यक्ष सविता सिंह, उपाध्यक्ष वर्तिका पाण्डेय, सचिव रीता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ऋचा सिंह, कोषाध्यक्ष अमृता सिंह, मीडिया प्रभारी ऋतु सिंह, सहसचिव नीतू सिंह, परियोजना प्रमुख अलंकृता सिंह, प्रवक्ता शालिनी श्रीवास्तव, चीफ प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अंजू निगम, व्यवस्थापक मंत्री कांती चौरसिया और सांस्कृतिक मंत्री अ...