लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर, लोहरदगा में जिला स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यशाला का सोमवार को विद्यालय स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अमृता मिश्रा ने कहा कि नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति है। नारी समाज की जननी और पालनहार है। उसकी शक्ति से ही राष्ट्र का विकास होता है। कार्यशाला का उद्देश्य महिला सशक्ति में सात शक्तियों ज्ञानशक्ति, आत्मशक्ति, संस्कारशक्ति, संगठनशक्ति, रचनाशक्ति, नेतृत्वशक्ति और राष्ट्रशक्ति का विकास कर उन्हें सर्वांगीण शिक्षा की ओर अग्रसर करना था। प्रस्तावना जामवंती मिश्रा ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित इस सप्तशक्ति संगम का उद्देश्य में व्यक्तित्व निर्माण के साथ-साथ उनमें राष्ट्रप्रेम, अनुशासन और समाज सेवा की भावना जा...