सुल्तानपुर, जनवरी 19 -- लंभुआ। संवाददाता। क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में आरोह फाउंडेशन की ओर से नारी शक्ति को वित्तीय साक्षरता के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। सहायक विकास अधिकारी सुनील उपाध्याय ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन के बारे में बताया। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तमाम योजनाओं के विषय में बताया। और कहा कि सभी लोग इन योजनाओं का लाभ लेकर मजबूत हो सकते हैं। यहां परर लोकेश शुक्ला, मनोज, विष्णु शंकर मिश्रा, गौरी शंकर पांडे, संगीता, सुषमा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...