सुल्तानपुर, अक्टूबर 4 -- सुलतानपुर, संवाददाता। गुरुवार को दशहरे के दिन शहर में नारी चेतना मंच कसौधन समाज के बैनर तले डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। यहां सैकड़ों की संख्या में परिवार सहित पहुंचीं महिलाओं, किशोरियों व युवाओं ने जमकर डांडिया खेला और देर रात तक आनंद में डूबे रहे। यहां कई तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें गरबा खेल रहे परिवार शामिल हुए। देर रात तक इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नारी चेतना मंच के सदस्य डटे रहे। दुर्गा पूजा महोत्सव में पूजा समितियों से जुड़े आयोजक कुछ नया करने का प्रयास करते रहते हैं। कभी भव्य पंडाल से दर्शनार्थियों का मन मोह लेते हैं कभी प्रतिमाओं की दिव्यता देख दर्शक भाव विभोर होते हैं गुणवत्तापूर्ण भोजन के भंडारे बरबस ही श्रद्धालुओं का मन मोह लेते हैं वही तरह-तरह की प्रतियोगिताएं तरह-तरह के कार्यक्रम इ...