मऊ, दिसम्बर 28 -- सूरजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मधुबन तहसील क्षेत्र अंतर्गत चकऊध स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व प्रधानाचार्य गंगाधर राय, डा.शैलजा राय तथा समाजसेवी सुभाष चंद्र पटेल व शिवाजी राय ने भगवान श्रीकृष्ण एवं भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सम्मेलन में नारियों के सम्मान और हिन्दू समाज को एकजुट होने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ.शैलजा राय ने कहा कि जहां नारियों का सम्मान नहीं होता, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। आज के समय में नारियों को मां दुर्गा का स्वरूप स्वीकार करना होगा, तभी देश की महिलाएं सुरक्षित रह सकेंगी। समाजसेवी सुभाष चंद्र पटेल ने कहा कि हिं...