ललितपुर, नवम्बर 11 -- थाना नाराहट अन्तर्गत गौंना और अमझरा घाटी के बीच ललितपुर सागर राष्ट्रीय पर सोमवार रात्रि एक मादा तेंदुआ सड़क हादसे का शिकार हो गयी। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसको टक्कर मारते हुए निकल गया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएफओ ने विभागीय अफसरों संग घटनास्थल का बारीकी से जायजा लिया। छियत्तर हजार हेक्टेयर में फैले जनपद ललितपुर के जंगलों में बाघ, भालू, तेंदुआ, जंगली सूकर, लकड़बग्घा, हिरण, चीतल आदि जानवर काफी संख्या में विचरण करते हैं। गौंना वन रेंज के जंगलों में तेंदुओं की गतिविधियां बनी रहती हैं। यहां गोशाला में कई बार तेंदुए देखे जा चुके हैं। ललितपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय तेंदुआ दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। सोमवार रात्रि गौंना ग्राम पंचायत और नारागट ग्राम स्थित अमझरा घाटी के मध्य सागर जाने वाले मार्ग ...