नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली। इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने फिर से सप्ताह में 72 घंटे काम करने की वकालत की है और इस बार उन्होंने चीन का उदाहरण दिया है। 79 साल के अरबपति ने कुछ चीनी कंपनियों में प्रचलित 9-9-6 नियम का जिक्र किया। इसके अनुसार चीन में कर्मचारियों को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक, हफ्ते में छह दिन काम करना होता है। हालांकि, 2021 में चीन के सुप्रीम कोर्ट ने इस नियम को अवैध घोषित कर दिया था। 2023 में इस मुद्दे को उछाल चुके नारायण मूर्ति ने फिर कहा कि नौजवानों को पहले जीवन बनाना चाहिए, फिर काम और जीवन में संतुलन की चिंता करनी चाहिए। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...