चमोली, सितम्बर 8 -- नारायणबगड़। कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ और नलगांव के बीच 33 केवी विद्युत लाइन में फॉल्ट आने से पिंडर घाटी के नारायणबगड़, थराली और देवाल क्षेत्र में 24 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई है। इन क्षेत्रों में रविवार शाम दोपहर एक बजे से विद्युत आपूर्ति ठप रही। लंबे इंतजार के बाद सोमवार दोपहर करीब 2 बजे बिजली बहाल हो सकी। बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। न केवल घरों में अंधेरा छाया रहा, बल्कि पानी की आपूर्ति भी बाधित रही। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं ठप होने से लोगों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया। अवर अभियंता हेमंत चमोला ने बताया कि लाल मिट्टी स्थान पर पहाड़ी से आये भारी मलबे के कारण मुख्य लाइन पूर्ण रूप से वास आउट हो गयी थी,लेकिन भारी मशक्कत के बाद लाइन को ठीक कर व...