जामताड़ा, जनवरी 14 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। जुम्मन मोड़-लोधरिया मुख्य सड़क मार्ग पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर हटिया के समीप मंगलवार देर रात करीब 10:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज धनबाद स्थित एसएनसीएच में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के चंपापुर निवासी मकारूद्दीन अंसारी के पुत्र सलीम अंसारी (22 वर्ष) अपने तीन दोस्तों के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर चाय पीने जुम्मन मोड़ गया था। लौटने के क्रम में चैनपुर हटिया के पास बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दुकान से जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे सलीम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं चंपापुर निवासी मंताज अंसारी के पुत्र सलीम अंसारी (18 ...