जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- नारायणपुर में जय उषा डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं की होगी नि:शुल्क अल्ट्रासोनोग्राफी जामताड़ा, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को नारायणपुर थाना मोड़ पर जय उषा डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर और सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इस डायग्नोस्टिक सेंटर के खुलने से आसपास के ग्रामीणों को अब जांच के लिए दूसरे शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। उन्होने कहा कि जामताड़ा जैसे जिलों में आधुनिक जांच सुविधाओं का विस्तार स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करेगा। गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंद मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं सेंटर के संचालक प्रो बादशाह मंडल ने बताया कि यहां गर्भवती महिलाओं की नि:शु...