जामताड़ा, अगस्त 26 -- नारायणपुर। जिला अंधापन नियंत्रण समिति जामताड़ा के तत्वावधान में सोमवार को नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघारी में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से जिला अंधापन नियंत्रण समिति जामताड़ा के नेत्र सहायक डॉ.अशोक कुमार चौधरी ने स्कूली बच्चों को नेत्र दान से संबंधित जानकारी देकर नेत्र दान पखवाड़ा का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि नेत्र दान महा दान है। नेत्र दान करने से एक व्यक्ति के आंख से दूसरे व्यक्ति को रोशनी मिलती है तथा वह बाहर की दूनियां को देख सकता है। राज्य में कई नेत्र बैंक स्थापित है। जहां लोग अपना नेत्र दान कर सकते हैं। इसके पश्चात उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली बच्चों को नेत्र दान करने का संकल्प दिलवाया। इसके पश्चात क्विज प्रतियोगिता में सफल र...