सहारनपुर, सितम्बर 17 -- राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत नारायणपुरी गिल कॉलोनी रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष सुवीर गुप्ता, सचिव राजेश कपूर, क्षेत्रीय पार्षद गौरव कपिल तथा नगर निगम की ओर से तौसीफ अहमद ने संयुक्त रूप से किया। अभियान के तहत कॉलोनी के विभिन्न स्थानों पर गहन सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर पार्षद गौरव कपिल ने कहा कि स्वच्छता केवल पखवाड़े तक सीमित नहीं रहेगी बल्कि यह निरंतर अभियान बनेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्य में नगर निगम का पूरा सहयोग मिलता रहेगा। कार्यक्रम में एसोसिएशन और नगर निगम की ओर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। प्रमुख रूप से नितिन बत्रा, सुशील जैन, अंशुल कपूर, समीर गुप्ता तथा स्वच्छता टीम के सचिन, रेख...