बगहा, दिसम्बर 29 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। स्थानीय बिमल बाबू खेल मैदान में आयोजित बगहा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच नारायणगढ़ व छोपी टोला (हसनपुर) के बीच खेला गया। जिसमें नारायणगढ़ की टीम ने छोपी टोला को चार एक से हराकर टूर्नामनेट पर अपना कब्जा जमाया। नारायणगढ़ की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सूरज कुमार ने खेल पहले 29 मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद पुन: 15 वे मिनट में सूरज ने एक और गोल कर टीम को दो गोला से बढ़त दिलाई। उसके बाद ओम कुमार एक कमलेश कुमार ने एक गोल कर टीम को विजय दिलाई। छोपी टोला की ओर से रोहित कुमार ने एक गोल कर टीम के हार के अंतर को कम किया। बेहतर प्रदर्शन पर सूरज कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता की ओर से विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 5100 रुपया देकर पुरस्कृत किया गया...