महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा क्षेत्र के धनहा नायक गांव से पिपराइच जाने वाली सड़क पर मंगलवार को एक पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मृत युवक की पहचान हरिनारायण (30) पुत्र रामवृक्ष के रूप में हुई है। वह कुशीनगर के कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम गंगराई टोला ढोड़हवा का रहने वाला था। शव मिलने की खबर पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को ग्रामीणों ने इस पुल के नीचे एक युवक का शव देखा। इसके बाद इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान ने तत्काल थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक हरिनारायण की पत्नी किरण, 10 वर्षीय पुत्र निलेश और 6 वर्षीय ...