जौनपुर, जून 11 -- जौनपुर,संवाददाता जिला विद्यालय निरीक्षक की कार्यप्रणाली ठीक न होने का आरोप लगाते हुए शिक्षकों का दल बुधवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले कलक्ट्रेट पहुंच गया। ज्ञापन सौंपते हुए कई आरोप लगाए। जिलाधिकारी से मिलकर अपनी बात रखते हुए शिक्षकों ने कहा कि प्रोन्नत वेतनमान के कई प्रकरण एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं। शिक्षकों की माने तो डीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि 20 जून शाम 5बजे तक सभी पांचों बिंदुओं का निस्तारण कराया जाएगा। कचहरी में पहुंचे जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत्त 80 शिक्षकों में केवल 30 का ही पेंशन आदेश जारी हुआ है। बाकी लोगों को दौड़ना पड़ रहा है। डीडीआर वाराणसी की ओर से दिए गए आदेश के बाद भी 9 पत्रावली आज तक उनको उपलब्ध नहीं कराई गई। 11 शिक्षकों की पत्रावली वि...