सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- शिवहर। शिवहर नगर के एक स्कूल की छात्राओं तथा कुछ अभिभावकों ने शनिवार को स्कूल के ही एक शिक्षक पर बदसलूकी एवं आपत्तिजनक बात करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के अधिकारियों के समझाने बुझाने तथा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिए जान के बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध थाने में केस दर्ज की गई है। आरोपी शिक्षक के करतूत से नाराज शिक्षक एवं उनके अभिभावक शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए एवं विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारी दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे थे एवं नारेबाजी कर रहे थे। एसडीओ अविनाश कुणाल, महिला थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाया-बुझाया तथा आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। इसक...