मऊ, नवम्बर 4 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत आशा और संगिनी चार माह से बकाया प्रोत्साहन राशि का मामला लगातार गहराता जा रहा है। नाराज कार्यकत्रियां मंगलवार को भुगतान की मांग करते हुए बड़ी संख्या में दोहरीघाट थाने एसपी पहुंचीं। उन्होंने थानाध्यक्ष राजकुमार से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा। उन्होंने थानाध्यक्ष से अनुरोध किया कि उनका मांग पत्र शासन को भेजा जाए, क्योंकि स्वास्थ्य विभाग उनकी बात को आगे नहीं पहुंचा रहा। साथ ही कलमबंद हड़ताल की घोषणा किया। कार्यकत्रियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनका पूरा भुगतान नही हो जाता तब इमरजेंसी के अलावा कोई कार्य नही करेगी। कार्यकत्री मीरा देवी, मीरा मौर्य, गिरजा यादव, मंता देवी, गीता राय ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों से 50 से अधिक काम लिए जा रहे हैं, लेकिन भुगतान नहीं किया जा रह...