रुडकी, जनवरी 21 -- नारसन, संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए दिल्ली की तरफ से आने वाले और हरिद्वार की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को दिन के समय बॉर्डर पर ही रोक दिया गया। बुधवार सुबह से ही हाईवे पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए भारी वाहनों को रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मी नारसन बॉर्डर पर तैनात रहे। पुलिस कर्मियों ने बैरिकेडिंग लगाकर दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को रोककर उनके चालकों से आगे जाने वाले स्थान की बाबत जानकारी ली। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए हरिद्वार जाने वाले भारी वाहनों को बॉर्डर के आसपास ही रुकवा दिया गया। बताया गया है कि भारी वाहनों को रात के समय उनके गंतव्य स्थल को निकाला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...