मऊ, सितम्बर 24 -- दुबारी। मधुबन तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत परशुरामपुर के जजौली में हर साल की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पहले दिन प्राचीन धार्मिक रामलीला समिति ने नारद मोह और श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया। लीला देख दर्शक आनंदित हो उठे। कलाकारों ने दिखाया कि नारद जी तपस्या करने बैठ जाते हैं। उनकी घोर तपस्या से राजा इंद्र का सिंहासन हिलने लगता है। तब उनकी चिंता सताने लगती है। इंद्रदेव नारद जी की तपस्या को भंग करने के लिए सुंदर अप्सराओं को भेजते हैं, पर वह अप्सराएं भी नारद की तपस्या को भंग नहीं कर पाती हैं। लीला में वह कामदेव को नारद की तपस्या को भंग करने के लिए भेजते हैं पर कामदेव भी हर प्रकार का जतन करने के बाद भी तपस्या को भंग नहीं कर पाते हैं। तब नारद जी को इसी बात का घमंड हो जाता है। नारद के इसी घमंड को चूर करने के लिए राजा की ल...