गंगापार, अक्टूबर 5 -- करछना के भडेवरा में आदर्श नवयुवक रामलीला समिति द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भव्य रामलीला का शुभारंभ बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लू राम तिवारी ने की तथा निर्देशन का कार्य देव प्रभाकर मिश्र के सानिध्य में संपन्न हुआ। प्रथम दिवस की रामलीला में नारद मोह प्रसंग का मंचन किया गया, जिसमें दर्शाया गया कि तपस्वी नारद मुनि भगवान विष्णु से वरदान प्राप्त कर स्वयं को मोह-मुक्त मान लेते हैं। किंतु विष्णु भगवान उन्हें शिक्षा देने के लिए लीला रचते हैं और एक सुंदर राजकुमारी के स्वयंवर में मोहग्रस्त कर देते हैं। विष्णु भगवान द्वारा वानर रूप प्रदान किए जाने के बाद जब राजकुमारी उनका उपहास करती है, तब नारद मुनि को अपने अहंकार का बोध होता है और वे सच्चे ज्ञान की प्राप्ति करते हैं। कलाकारो...