फरीदाबाद, सितम्बर 19 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के सेक्टर-15ए स्थित श्री अजरौंदा रामलीला मंडल के मंच पर गुरुवार रात से रामलीला का मंचन शुरू हो गया। रामलीला के पहले दिन श्री अजरौंदा रामलीला मंडल पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से भगवान विष्णु और माता काली की आरती कर रामलीला के मंचन का शुभारंभ किया।इसके बाद नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। नारद बने एडवोकेट फूल सिंह ने अपने अभिनय में अपनी वाक्य शैली मधुर वाणी से नारायण-नारायण गाना गाकर स्वर व संगीत के समावेश से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव तलहटी, कामदेव इंद्र संवाद, कामदेव का नारद की तपस्या भंग न कर पाना, विश्वमोहिनी विवाह, नारद के द्वारा विष्णु को श्राप देने की मानवीय लीला का मंचन किया गया। भगवान विष्णु का किरदार पवन कुमार, ब्रह्मा जी की भूमिका योगेश ने निभाई। रामलीला का शुभारंभ रात ...