सोनभद्र, सितम्बर 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रामलीला की शुरूआत कर दी गई। कहीं नारद मोह तो किसी जगह मुकुट पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ किया गया। बभनी, डाला व बीजपुर क्षेत्र में रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। बभनी प्रतिनिधि के अनुसार: क्षेत्र के असनहर ग्रामीण नवयुवक रामलीला और दुर्गा पूजा समिति की तरफ से आयोजित रामलीला का शुभारंभ शनिवार की शाम किया गया। नारद मोह लीला के साथ रामलीला की शुरूआत हुई। रामलीला का समाजसेवी डा. व्यास चन्द्र विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने फीता काट विधि विधान से मुकुट पूजन कर शुभारंभ किया। असनहर में ग्रामीण नवयुवक रामलीला मंडली ग्राम असनहर के कलाकारों ने नारद मोह लीला का सजीव मंचन किया। जिसे देख दर्शक हर्षित हो उठे। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि भगव...