नई दिल्ली, जनवरी 21 -- कलियुग को लेकर कई तरह की भविष्यवाणियां की गई हैं। इसके बारे में कई जगह बताया गया है कि कलयुग में लोग कैसे आचरण करेंगे, उनका कैसा व्यवहार होगा। इसको लेकर नारद पुराण में भी बताया गया है कि लोगों का आचरण कैसा होगा, कैसे लोग धन कमाएंगे और कैसे परिवार पालेंगे, महिलाएं और बच्चे कैसे व्यवहार करेंगे।यहां जानें कलयुग के बारे में नारद पुराण में क्या -क्या बताया गया है। नारद पुराण में कहा गया है कि सभी वर्णों के लोग शूद्र के तरह व्यवहार करेंगे। जो लोग बहुत अच्छे हैं, वो भी निम्न व्यवहार करेंगे। जो शासन करेगा, वो लोगों की भलाई कम अपना धन भरने में रहेगा। हर जगह न्याय नहीं अन्याय की बातें होंगी। शासक अपनी प्रजा की भलाई जगह परेशान करेंगे। द्विज लोग शूद्रों के मुर्दे ढोने लगेंगे और पति अपनी धर्मपत्नी के होते हुए भी व्यभिचार में फंस...