सिद्धार्थ, अगस्त 29 -- सिद्धार्थनगर। मोहाना पुलिस, नायब तहसीलदार सदर व एसएसबी ने एक घर पर छापामामारी कर तस्करी के लिए रखी तीस बोरी यूरिया बरामद की है। बरामद यूरिया को लेकर कृषि विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है। नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव, ककरहवा चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव, एसएसबी के कैलाश दान ने टीम के साथ पतीला गांव निवासी धर्मराज पुत्र श्याम चरण के घर में छापामारी की। वहां पर अवैध रूप से भंडारित 30 बोरी यूरिया बरामद की गई। यूरिया नेपाल तस्करी कर भेजने के लिए डंप की गई थी। बरामद यूरिया को लेकर कृषि विभाग आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...