बस्ती, जनवरी 7 -- बस्ती। विकासखंड विक्रमजोत के रिक्खीपुर ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली की शिकायत के बाद मंगलवार को प्रशासन ने जांच शुरू की। डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार शौकत अली टिकरिया प्राथमिक विद्यालय पहुंचे, जहां 250 फर्जी मतदाताओं के नाम शामिल होने की जांच की गई। सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता हनुमत पांडेय और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और गहमा-गहमी के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को बिगड़ता देख नायब तहसीलदार ने तुरंत पुलिस बुलाई। मौके पर चौकी इंचार्ज शशिशेखर सिंह और बाद में छावनी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दलबल के साथ मुस्तैद रहे। शिकायतकर्ता का आरोप था कि आसपास के गांवों के करीब 250 लोगों के नाम गलत तरीके से सूची में जोड़े गए हैं। ...