हरदोई, सितम्बर 10 -- सांडी। बीते 25 अगस्त को एसडीएम बिलग्राम के आदेश पर रसूलपुर आराजी स्थित खेत में नायब तहसीलदार और पुलिस की देखरेख में गड़ाए पिलर बीती रात लोगों ने उखाड़कर फेंक दिए। विरोध करने पहुंचे बटाईदार को जान से मार देने की धमकी दी गई। पुलिस तीन नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। कस्बे के मोहल्ला नौशहरा निवासी लक्ष्य मिश्रा ने बताया कि उनकी माता अनामिका मिश्रा के नाम से छितरामऊ पुल के सामने रसूलपुर आराजी में खेत स्थित है। बीते 25 अगस्त को एसडीएम के आदेश पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश चौधरी के साथ राजस्व टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में पैमाइश कराई गई। इसी दौरान खेत किनारे पिलर खड़े कर तार फेंसिंग कराई गई थी। आरोप है कि सोमवार की रात विपक्षी जितेन्द्र, इन्द्रेश, राजकुमार समेत कई अज्ञात व्यक्तियों ने खेत म...