गंगापार, जून 18 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव तहसील से कमिश्नरी प्रयागराज सरकारी कार्य के लिए जा रहे तहसीलदार डइय्या के वाहन को सामने से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दिया। नायब तहसीलदार के वाहन चालक ने किसी प्रकार गाड़ी संभाल ली जिससे वह बाल-बाल बच गए। नायब तहसीलदार ने हादसे की तहरीर करछना थाने में देते हुए विधिक कार्रवाई की मांग की है। राममूर्ति तहसील कोरांव में नायब तहसीलदार डइय्या के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार दोपहर बाद वे अपने सरकारी वाहन से कमिश्नरी प्रयागराज जा रहे थे। जैसे ही वे करछना थाना अंतर्गत कौआ मोड़ पर पहुंचे थे कि सामने से आ रहे एक कंटेनर ने उनके वाहन में जोरदार धक्का मारा और भाग निकला। करछना थाने में दी गई तहरीर में नायब तहसीलदार ने बताया है कि उक्त कंटेनर में आगे और पीछे का नंबर अलग-अलग था। उनके अनुसार कंटेनर म...