कानपुर, जनवरी 23 -- सरवनखेड़ा, संवाददाता। ब्लॉक के लोहारी गांव में मनरेगा में धांधली करने का मामला सामने आया है। यहां 20 मजदूरों की फोटो अपलोड कर हाजिरी में 32 उपस्थित दिखाए गए हैं। लोगों को कहना है कि जो काम करने नहीं जाते हैं, उन्हें उपस्थित दिखाकर मजदूरी का भगुतान करके सरकारी धन हड़प किया जा रहा है। ग्राम पंचायत लोहारी गांव में भदौरिया की बगिया से सैंथा गांव की सीमा तक चकमार्ग का कार्य मनरेगा से हो रहा है। ये काम ग्राम पंचायत करा रही है। कार्यस्थल पर ही ऑनलाइन उपस्थित एनएमएस (नरेगा साफ्ट मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम) पर दर्ज करने का नियम है। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए फोटो सहित हाजिरी लगाने का नियम बनाया गया था। लोहारी गांव में शुक्रवार को करीब 20 मजदूरों की फोटो एनएमएस सिस्टम पर अपलोड की गई, जबकि मस्टररोल 32 मजदूरों का निकाला गया। काम पर 32 दिखा...