जहानाबाद, मई 29 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर प्रखंड के मकबुलपुर राजा गांव में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ धनंजय शर्मा ने की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज जो भी योजनाएं चल रही है वो सभी के सभी कांग्रेस पार्टी की सरकारों द्वारा लाई गई योजनाएं हैं। सभी योजनाएं हूबहू चल रही है। लेकिन मोदी जी या नीतीश जी ने नामों को बदल कर अपनी योजना बता रहें हैं। चाहे इंदिरा आवास योजना हों या वृद्दा पेंशन, या भोजन के अधिकार के तहत मिलने वाला राशन सभी इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा गरीबों के हीत में लाई गई योजनाएं हैं। डॉ शर्मा ने बताया कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी समर्थित इंडिया गठबंधन की सरकार आप लोग बनाइये तो सभी जरूरतमंद महिलाओं को प्रत्येक महीने 2500 रुपये उनके बताए गए बैंक...