चाईबासा, जनवरी 13 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस सोमवार को जगन्नाथपुर पंचायत सभागार में एस्पायर संस्था के द्वारा आयोजित हुई। जिसमें अतिथि के रुप में युवा समाजिक चंदन कुमार साव एवं राहुल कुमार मिश्रा शामिल हुए। मौके पर अतिथियों संग सभी युवाओं, एस्पायर सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे कभी भी अपने जीवन में किसी भी स्थिति परस्थिति में बाल श्रम और बाल विवाह का समर्थन नहीं करेंगे। साथ ही आगामी शैक्षाणिक सत्र 2025-26 में अपने अपने क्षेत्र के 6-14 वर्ष के जो भी अनमांकित या हैं, कम से कम पांच वैसे बच्चों को अपने स्तर से नमांकन में सहयोग करेंगे। युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द के आदर्श व उनके युवाओं के प्रति सोंच के बारे संक्षिप्त में बताया जया। अतिथि राहुल मिश्रा ने अपने मार्गदर्शन में कहा की युवा देश के ...