गया, अक्टूबर 17 -- विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। 13 अक्टूबर से शुरू हुए नामांकन 20 अक्टूबर तक चलेगा। पहले ही दिन से शहर की सड़कों पर जाम लगने की समस्या बनी हुई है। शुक्रवार को सिविल लाइंस, गांधी मैदान, डेल्हा, टेकारी रोड और कोर्ट रोड इलाके में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं नामांकन केंद्र के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के कारण यातायात बाधित हो गया है। कई जगहों पर स्कूल बसें घंटों तक जाम में फंसी रह रही हैं। इससे बच्चों और अभिभावकों को परेशानी हो रही है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से वैकल्पिक रूट की व्यवस्था की गई है, लेकिन भीड़ के दबाव में वह भी कारगर साबित नहीं हो रही। शहरवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि नामांकन स्थल के आसपास पार्किंग व्यवस्था और वाहनों के एकतरफा परिचालन को ...