मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के निमित्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो, इसके लिए स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को गायघाट, पारू और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन स्थलों का उन्होंने निरीक्षण कर समीक्षा की। इस दौरान निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) से नामांकन से संबंधित समस्त तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गायघाट विधानसभा क्षेत्र के RO अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) हैं, पारू विधानसभा के आरओ अनुमंडल पदाधिकारी (पश्चिमी) हैं, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के आरओ डीसीएलआर (पश्चिमी) हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...