बक्सर, मई 27 -- युवा के लिए ----- कार्रवाई निलंबन के दौरान मुख्यालय चक्की बीआरसी रखा है परिवाद के आलोक में नामांकन पंजी की जांच हुई थी बक्सर, हमारे संवाददाता। इटाढ़ी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय जलवांसी के प्रभारी प्रधान शिक्षक मो. अख्तर शेख को निलंबित कर दिया गया है। इन पर नामांकन पंजी में हेरफेर करने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग में रवि पासवान बनाम समीर आलम का वाद चल रहा था। इसी वाद में नामांकन पंजी में अनियमितता सामने आयी थी। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग गंभीर हुआ था। इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय स्तर से प्रभारी प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। परंतु उनका जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं हुआ था। इसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान ...