पलामू, जनवरी 22 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (केजी स्कूल ) शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार दुबे ने बताया कि यह स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी से 16 फरवरी तक भरा जाएगा। इच्छुक छात्राएं निर्धारित तिथि तक नामांकन के लिए फार्म भर सकती हैं। नामांकन जांच परीक्षा 10 मार्च को आयोजित होगी। नामांकन मेधा सूची तथा जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर के आधार पर लिया जाएगा। इस सत्र के लिए कक्षा छह में 40, कक्षा सात में चार, कक्षा नौ में 80 तथा 11वीं के तीनों संकाय कला, विज्ञान वाणिज्य में 120 सीट पर दाखिला होगा। इस स्कूल में स्मार्ट क्लास आईसीटी लैब,सुसज्जित प्रयोगशाला, पुस्तकालय के साथ गुणवतापूर्ण शैक्षणिक वातावरण तथा सुरक्षा उपलब्ध ह...