सीतामढ़ी, अक्टूबर 12 -- सीतामढ़ी : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से शुरू होगी। नामांकन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है । निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया सुचारु रूप से संचालित हो, इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने निर्वाची पदाधिकारियों (आरओ) से नामांकन से संबंधित समस्त तैयारी की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि नामांकन स्थल के आसपास किसी तरह का पान-गुटखा आदि की दुकानें नहीं रहेंगी। इसको बंद करवाने का निर्देश दिया। समाहरणालय परिसर में बने चार नामांकन केंद्रों एवं अनुमंडल कार्याल...