मिर्जापुर, जनवरी 14 -- लालगंज। उपरौध अधिवक्ता समिति के नए पदाधिकारियों के निर्वाचन के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई। 16 जनवरी गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच और नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके साथ ही 24 जनवरी को अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतदान के बाद तीन बजे से मतगणना की जाएगी। शाम तक परिणाम भी घोषित किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए पांच-पांच समेत कुल दस उम्मीदवारों ने ताल ठोक दिया है। अध्यक्ष पद के लिए कैलाशपति पाठी, केदारनाथ शुक्ला, सूर्य प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद मौर्य और हृदय शंकर चतुर्वेदी और महामंत्री पद पर उमाशंकर सिंह, गोविंद नारायण वर्मा, मुन्ना यादव, धर्मेंद्र पाल और दिलीप दुबे के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं। दूसरी ओर समिति के पुस्तकालय अध्यक्ष पद...