आगरा, जनवरी 8 -- शहर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने नामजद युवक पर 60 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि रुपये मांगने पर आरोपी ने उसे पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी है। पीडिता ने इस संबध में एसपी से शिकायत की है। शिकायती पत्र में महिला ने बताया है कि पति से मनमुटाव की वजह से वह कासगंज में अपने पांच बच्चों के साथ किराए पर रहती है। यहां उसका एक युवक से मेल मिलाप हो गया। घर आने-जाने के बाद युवक ने उससे 60 हजार रुपये उधार मांगे। जब उसने रुपये दे दिए तो युवक ने संपर्क तोड़ दिया। अब उसकी बातचीत नहीं हो रही है। उसने फोन पर कॉल कर अपने रुपये मांगे तो आरोपी युवक ने उसे पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। इसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास उपलब्ध है। पीड़िता ने पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...