मैनपुरी, दिसम्बर 18 -- मैनपुरी। गाली-गलौज देने से मना करने पर नामजदों ने लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला बोल कर दो भाइयों व मां और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। थाना बिछवां के ग्राम गनेश्पुर औरंध निवासी दीपक विजय पुत्र रमेश चंद्र का गांव निवासी सुनील, अर्जुन, करन, आकाश, अमन, सागर व राजा से किसी बात को लेकर बीती शाम को विवाद हो गया था। मामले का वहीं लोगों ने समाप्त करा दिया था। गुरुवार को वह अपने भाई के साथ सुबह अलाव से हाथ ताप रहे थे। तभी उक्त नामजद लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर आए उन पर हमला बोल दिया। जिसमें दीपक व उसका भाई विजय घायल हो गया। बचाने आई मां कुसुमा देवी व रवीना पत्नी विजय को भी आरोपियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराया और तहरीर के आधार पर मुकदम...