रांची, जून 11 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के लैंपस में मंगलवार को धान बीज बिक्री केंद्र का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने किया। प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि नामकुम लैंपस में किसान भाइयों के लिए 50 क्विंटल धान 50% अनुदानित दर पर मिला है जिसे 213.50 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर किसानों को दिया जाएगा। बीज लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड, जमीन रसीद की छायाप्रति देनी पड़ेगी। बीज की बिक्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि एतवा शांडिल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नंदलाल पातर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुकेश गगराई, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अनिमेष दास, रामावतार केरकेट्टा और मुखिया कार्मेला कच्छप ने भी अपनी बात रखी। लैंपस प्रबंधक नीरज कुमार ने किसानों को अनुदानित दर पर बीज खरीद...