रांची, दिसम्बर 31 -- नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के चायबगान की निवासी 13 वर्षीय नाबालिग मंगलवार की शाम से लापता है। इस संबंध में नाबालिग के पिता हरि करमाली ने नामकुम थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में हरि करमाली ने बताया कि उनकी बेटी मंगलवार की शाम घर के आसपास घूमने निकली थी उसके बाद नहीं लौटी। शाम छह बजे जब बेटा ट्यूशन से घर लौटा, तो उसने देखा कि बहन घर में नहीं है। इसके बाद पिता और पुत्र ने मिलकर काफी खोजबीन की, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। अंततः थक-हारकर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...