रांची, जून 15 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड की लाली पंचायत के बंडाहारा करसेपोटा जंगल में हिंसक जानवर ने फिर से तीन मवेशियों को अपना शिकार बना लिया। हालांकि ग्रामीणों ने बाघ द्वारा हमला करने की आशंका जताई है। घटना रविवार की भोर लगभग तीन बजे की है। बंडाहारा में रहनेवाले लखिन दास मुंडा ने बताया कि भोर में मवेशियों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई थी। लेकिन जंगली जानवरों के डर से वे घर से बाहर नहीं निकले। सुबह होने पर हेसो, गरुड़पीढ़ी के लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने सुबह जंगल में तीन मवेशियों को देखा जो मृत पड़े थे, तीनों मवेशी थोड़ी-थोड़ी दूर पर पाए गए, तीनों के गले में दांत और पीठ पर नाखून के निशान पाए गए। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद मुश्किल से फॉरेस्ट गार्ड और प्रभारी फॉरेस...